TN21
दिल्ली की अपराध शाखा टीम ने नोरा फतेही से क्या-क्या सवाल पूछे और नोरा ने उनका क्या जवाब दिया पूरी रिपोर्ट आगे देखें.
हालांकि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है वर्तमान में पता चल रहा है कि नोरा फतेही ने ली थी बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में .
1. मनी लांड्रिंग केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से आप कब और कहां मिली जवाब:- मैं कभी भी सुकेश से नहीं मिली
सुकेश से कभी भी कोई गिफ्ट नहीं ली मैंने सुकेश के ऑफर को ठुकरा दिया था
मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन मिली थी यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी