समय बहरा है वह किसी की नहीं सुनता  लेकिन अंधा नहीं है देखता सबको है

Tech NEws 21

Anmol  Bachan

1

संसार में कुछ भी मुश्किल नहीं जो परिश्रम से हासिल ना हो

2

Fill in some text

मनुष्य भी बड़ा विचित्र प्राणी है अपने से नीचे के स्तर के लोगों को  वह हे दृष्टि से देखता है उनका उपहास उड़ाता है उनसे बार-बार कहता है कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता

3

जब मनुष्य के पास धन संपत्ति मान होता है तो वह दूसरों का आदर नहीं करता परंतु एक बात भूल जाता है कि उससे भी शक्तिशाली कोई अस्तित्व में है और वह है समय

4

काल अपना चक्र कब बदलेगा कोई नहीं जानता कोयला भी समय के साथ-साथ हीरे में परिवर्तित हो जाता है इसलिए जीवन में कभी भी किसी का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए

5

अहंकार क्या है

अहंकार क्या है

6

गर्व, अभिमान और अहंकार यह तीनों सुनने में एक जैसे लगते हैं परंतु तीनों का अर्थ भिन्न होता है और परिणाम भी

गर्व

इसकी शुरुआत होती है प्रेम से स्वयं से प्रेम या परिसव हमारे गर्व को जन्म देता है

7

अभिमान

सफलता अभिमान को जगाती है यहां तक तो ठीक

8

अहंकार

परंतु जब यह भावना अहंकार बन जाती है तब वह समस्या बन जाती है क्योंकि सबसे बुरा अंत अहंकारी का ही होता है

9

परंतु मनुष्य के लिए पहेली यही है कि पहचाना कैसे जाए की अहंकार जग गया है और उसका दमन आवश्यक है इसका उत्तर मैं नहीं आपका मन देगा जब तक आप स्वयं से प्रसन्न है जब तक आप सबसे ऊंचा उठने का प्रयास कर रहे हैं तब तक ठीक जब तक आप सबसे ऊंचा उठने का प्रयास कर रहे हैं परंतु जब आपके मन में दूसरों को नीचा समझने का भाव आ जाए क्योंकि यही अहंकार है

10