vikrant rona inage

Vikrant Rona Movie: विक्रांत अरोरा नाम से एक एडवेंचर थ्रिलर मिस्ट्री वाली मूवी आई है| कनाडा इंडस्ट्री की तरफ से! “And Daim इसका क्लाइमेक्स” ! बहुत दिनों बाद एक ऐसा क्लाइमैक्स देखने को मिला जो पूरे मूवी का सबसे बेस्ट पार्ट था| जी हां

ये जो फिल्म है Vikrant Rona ये थोड़ी सस्पेंस थोड़ी भूतिया थोड़ी थ्रिलर्स स्टोरी है! जिसे आप फिक्शनल फेंटेसी मूवी भी कह सकते हो! क्योंकि ओरिजिनाल्टी का इस मूवी से दूर दूर का संबंध नहीं है! देखो वैसे देखा जाए तो इस फिल्म का बजट बहुत मैसिव नहीं है RRR, KGF की तरह! ये बस 95 करोड़ में बनी फिल्म है! शमशेर के बजट से भी कम! लेकिन इस फिल्म को ओवरऑल देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि यह सिर्फ 95 करोड़ की फिल्म है

Director: Anup Bhandari
Release Date: 28 July 2022 (India)
Budget: 95 Crores INR
Cinematography: William David
Cast: Kiccha Sudeep, Neetha Akshok, Jacqueline Fernandez, Nirup Bhandari
Vikrant Rona Knowledge Pannel

क्या है असली स्टोरी:

इस फिल्म (Vikrant Rona Movie) के विजुवल्स, VFX और सिनेमैटोग्राफी! आपको हमारे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का वन ऑफ द बेस्ट एक्सपीरियंस देगा! इस फिल्म की कहानी लगभग 50-60 साल पहले की है जो 1 गांव से जुड़ी हुई है! जहां कुछ अनएक्सपेक्टेड इवेंट्स हो रहे हैं! और उस इवेंट को संभालने और सुलझाने के लिए होती है विक्रांत अरोड़ा की एंट्री और वहां से होती है! असली सस्पेंस की शुरुआत जो सस्पेंस आखिर तक बना रहता है

So moron it is one of that film जो आपको सस्पेंस वाले जोनर में बहुत पसंद आएगी! इस फ़िल्म में थ्रिलर और सस्पेंस के साथ-साथ थोड़ा हॉरर एलिमेंट भी है! कुछ एक जगह तो एकदम जंपस्केर मोमेंट है! एंड इस फिल्म का म्यूजिक एंड बीजेएम आपको उस सस्पेंस थ्रिलर एंड हॉरर का फील करवाता है ऊपर से किच्चा सुदीप सर की एक्टिंग और उनकी आवाज यार आवाज से याद आया कहीं कहीं ना मुझे ऐसा लगता था कि यार इनको सलमान खान ने अब तो नहीं किया है

वही टोन वही बोलने का स्टाइल आप देखोगे तो आप जरूर नोटिस करोगे सेम चीज! अब अगर फिल्म स्टोरी प्लॉट कांसेप्ट से लेकर क्लाइमेक्स तक अच्छी हो तो उसकी छोटी मोटी गलतियां कहीं ना कहीं नजर अंदाज हो जाती है

फिल्म का फर्स्ट आप:

तो इस फिल्म में भी बहुत कुछ ऐसी बातें हैं जिससे एक आम इंसान या ऑडियंस को फर्क नहीं पड़ने वाला| क्लाइमैक्स देखने के बाद| क्योंकि स्टार्टिंग से लेकर एंड तक आप इस फिल्म को एंजॉय करने वाले हो सकता है कि स्टार्टिंग में यानी फस्त हाफ में आपको मूवी ना समझ में आए कहीं कहीं पर आपको यह मूवी
Slow भी लगेगी even मुझे भी लगी even इस फिल्म का जो टोन है वह काफी डार्क है ऊपर से 3D में है मूवी तो और भी ज्यादा डार्क लगती है तो खुश एक सीन में बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन भी हो सकता है लेकिन आदर हाफ में आपको समझ में आएगा कि वह बिल्डअप कितना जरूरी था कहीं कहीं पर आप कंफ्यूज हो जाओगे की साला ये चल क्या रहा है कीस पर भरोसा रखा जाए

फिल्म का क्लाइमैक्स:

but Wait for it patience रखो लास्ट में आपको सुकून मिलेगा! लास्ट के क्लाइमैक्स सीन में जो फाड़ा हैं Boss that’s the moment मुझे लगा की यहां हु़वा है! अपना पैसा वसूल और थिएटर के बाहर आने तक इसका म्यूजिक इसकी स्टोरी इसका क्लाइमैक्स आपके दिमाग में घूमता रहेगा overall कहूं तो अगर आप थोड़ा सा पेशंस रखकर और थोड़ा समझ कर इस फिल्म को देखोगे तो आखिर में यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी और even आप इस फिल्म को आराम से अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हो बस मैं चाहूंगा कि बच्चों को इस फिल्म से दूर रखें इस फिल्म की सबसे अच्छी बात थी जैकलिन नहीं सच में| क्योंकि उसका इस फिल्म में बहुत बड़ा रोल नहीं है Thanks God उससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है जैकलिन से बट मैं एक सस्पेंस थ्रिलर एडवेंचर मूवी देखने गया था

Rona Movie अपने स्टोरी लाइन पर पूरी तरह जमी हुई थी और मुझे पसंद आई overall यह एक वन टाइम वाचिंग मूवी तो जरूर है बस इसकी लेंथ थोड़ कम हो जाती या तो गाने गम भी डाल दिए होते तो भी चल जाता क्योंकि गाने एकदम सो सो है एक-दो को छोड़कर जिसका फिल्म के साथ कनेक्शन नहीं बन पाता मेरी तरफ से इस फिल्म को 3.5 🌟 aut of 5 मिलते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here