Vikram vedha जो एक रीमेक फिल्म है! 2018 में आई फिल्म जिसका टाइटल सेम है Vikram vedha जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन थे! और यहां विजय सेतुपति यानी वेदा के रोल में होंगे रितिक रोशन एंड आर माधवन यानी विक्रम के रोल में होंगे सैफ अली खान, टीजर आ चुका है बात करते हैं आगे
बहुत सालों बाद रितिक रोशन बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं! एक गैंगस्टर के रोल में एंड डैम ही इस लुकिंग ऑसम! अब रीमेक हो या ओरिजिनल भाई साहब ही इज टू गुड इन हिस एक्टिंग ऊपर से सैफ है राधिका आप्ते है रोहित सराफ है और 1 मिनट 54 सेकेंड के इस सीजन में लिटरली घोष बम है लुक एट द एक्सप्रेशन सॉफ्ट ऋतिक इविल एंड गुडनेस दोनों सोकेस् करता हुआ यह फेस आप नकार नहीं सकते करते
- how to write diary in hindi | डायरी कैसे लिखें
- Adipurush Full Movie in Hindi: आदिपुरुष फिल्म परिचय
- Free Fire Se Paise Kaise Kamye 2022? फ्री फायर से पैसे कैसे कमाए
- Instagram me like kaise badhaye (100% Warking) | इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए
- Afghanistan versus India live: कहां और कैसे देखें
क्या है टीजर की स्टोरी?
बात करते हैं Vikram Vedha टीजर की जिससे पता लगता है! कि it’s गुड VS इविल स्टोरी विक्रम ने वेदा को पकड़ लिया है! और विक्रम सुना रहा है उसकी लाइफ स्टोरी! और अगर अपने विक्रम बेताल की स्टोरी सुननी है! तो यह फिल्म भी उसी कॉन्सेप्ट पर बनी हुई फिल्म है! कि बेताल यानी वेधा विक्रम को कहानियों के जाल में उलझा कर उससे अपना काम निकलवाता है! और यहां टीजर से ही वो वाइबस् आना स्टार्ट हो चुकी है! फिल्म का कलर टोन काफी डार्क और इंटेंस है! तो यह एक एक्शन पैक्ड स्टोरी तो होगी ही साथ में इसका म्यूजिक भी काफी अच्छा लगा! हालांकि जब उसका अनाउंसमेंट हुआ था! यानी रीमेक का अनाउंसमेंट हुआ था तो तब से लेकर अब तक मेरे पास अच्छा खासा चांस था! कि मैं इसके ओरिजिनल वर्जन को भी देखूँ! लेकिन अब नहीं मुझे रितिक रोशन और सैफ की ये जोड़ी देखनी है! इसलिए मैं ओरिजिनल पहले नहीं देखूंगा
सायद बाद में देखना बेहतर होगा यह मेरा पर्सनल ओपिनियन आप में से बहुत से लोगों ने ओरिजिनल फिल्म देखी होगी और बहुत से लोगों ने नहीं भी| मेरी तरह तो ये टोटली आपकी मर्जी है कि आप किस फिल्म को देखना चाहते हो खैर देखा जाए तो टीजर से ज्यादा कुछ रिवेल तो नहीं हुआ है बट जितना कुछ भी हमें पता चलता है कि यह एक थ्रिलर फिल्म है विक्रम एंड वेदा दोनों की| जिसमे दोनों की ही बैकस्टोरी से हमें कनेक्ट किया जाएगा और दोनों कैरेक्टर बहुत ही स्ट्रांग रहने वाले हैं
जिससे इस फिल्म में हीरो और विलेन दोनों का पलड़ा भारी रहेगा| अब देखना यह है कि यह इसकी पूरी मूवी के मुकाबले कितना अच्छा बिजनेस कर पाएगी लेकिन डर बस इसी बात का है कि लोग बॉयकॉट के ट्रेन को काफी ज्यादा फॉलो कर रहे हैं तो पता नहीं इसका हाल क्या होता है क्योंकि आजकल सब कुछ ऑडियंस के हाथ में ही है
विक्रम वेदा रिलीज डेट:
फिल्म आने वाली है 30 सितंबर 2022 को यानी ठीक 1 महीने बाद! और उसके पहले एक ट्रेलर भी आ ही जाएगा! तो उसे ज्यादा क्लियर हो जाएगा Vikram Vedha Movie के बारे मे, हालांकि इस फिल्म की जब मंगलवार को स्क्रीनिंग रखी गई थी! तो मूवी स्टार कास्ट वहां मौजूद थी! जहां पर रितिक रोशन और सैफ अली खान एक अलग ही टशन में देखने को मिले थे| और इस फिल्म की वर्तमान में लोगों द्वारा जमकर तारीफें की जा रही हैं! हालांकि पता नहीं फिल्म आने के बाद लोगों का क्या बर्ताव रहेगा! अब आप बताइए आप कितने एक्साइटेड हो इस मूवी के लिए