कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज सुबह जिम में कसरत करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि इसके पीछे की कोई साजिश है या फिर यह प्राकृतिक है यह तो अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री Basavaraj S Bbommai 46 वर्षीय अभिनेता की जांच के लिए अस्पताल में मौजूद थे| सूत्र यह भी बताते हैं कि पुनीत के बड़े भाई और अभिनेता शिवराजकुमार और यश परिसर में थे|
पुनीत राजकुमार के निधन के बाद चारों तरफ हुआ हाई अलर्ट
पुनीत राजकुमार का जिस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हुआ है वहां हजारों की संख्या में Fans आ गए. अस्पताल और आवास के बाहर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को अवगत किया गया| पुनीत कुमार को आखिरी बार देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और बहुत सारे फिल्म एक्टर भी वहां पर आ रहे हैं| वर्तमान में यश को वहां पर आते हुए देखा गया है इस स्थिति को देखते हुए कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है सरकार ने तुरंत सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया है
पुनीत राजकुमार के चाहने वाले Fans के चेहरों में खुला उदासी देखी जा रही है और वह बहुत ही ज्यादा भावुक हो रहे हैं अब यह बहुत ही जटिल परिस्थिति है क्योंकि लोग सुबह सुबह से सब काम छोड़कर अस्पताल के चारों तरफ इकट्ठा कर लिए हैं लेकिन सरकार द्वारा काफी शातिर तरीके से किया जा रहा है हालांकि मौत के कारण की पीछे की कोई वजह है या फिर कुछ और हम आगे जानेंगे..
पुनीत राजकुमार कौन थे?
पुनीत राजकुमार जिसे बोलचाल की भाषा में अप्पू के नाम से जाना जाता है एक भारतीय अभिनेता Playback गायक टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता और निर्माता थे| जिन्होंने मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में काम किया था वह 29 फिल्मों में मुख्य अभिनेता थे एक बच्चे के रूप में वह कई फिल्मों में दिखाई दिए.
मृत्यु के दौरान इनकी उम्र लगभग 46 साल की थी और जिनका जन्म 17 मार्च 1975 में चेन्नई तमिल नाडु इंडिया में हुआ था| और उनकी मृत्यु 29 अक्टूबर 2021 बंगलुरु इंडिया में हुई और यह काफी अभिनेता थे|