Instagram me Like kaise badhaye
instagram me like kaise badhaye 2022

Instagram me like kaise badhaye: दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर आप एक नया खाता बनाते हैं उस दौरान आप ज्यादा पॉपुलर नहीं होते जिसकी वजह से आपको ज्यादा लाइक नहीं मिलती तो आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर फ्री में लाइक बढ़ा सकते हैं साथ ही आप इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए यह भी सीखेंगे

हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए बहुत बार ऐसा होता है कि आपने इस तरह के शब्द आए दिन सुने होंगे लेकिन समय के साथ युवा वर्ग अब सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल कर रहा है और सोशल मीडिया में अधिक लोग होने की वजह से कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर अच्छी पापुलैरिटी नहीं मिलती

लेकिन आज की इस Post में आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक लाइक पा सकते हैं Instagram par like kaise badhaye या फिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए यह सारी जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको देने वाले हैं और आप अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा कितने लाइक बढ़ा सकते हैं या फिर कुछ बहुत ही आसान तरीके जिनके जरिए इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ेंगे!

Instagram me like kaise badhaye 7 तरीके

इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ाने के बहुत ही आसान तरीके जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही जल्दी इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ा पाएंगे! लेकिन मैं आपको दो तरीके बताऊंगा!

Instagram me like kaise badhaye
Instagram me like kaise badhaye (100% Warking) | इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का पहला तरीका

कुछ आसान तरीके होते हैं Instagram me like kaise badhaye जो ज्यादातर लोगों को पता होते हैं और यह फेमस तरीके होते हैं जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं और वाकई में इससे उनको फायदा भी होता है लेकिन यह तरीके कम टाइम में आपको अधिक लाइक देने के लिए कई बार कारगर साबित होते हैं तो कई बार कारगर साबित नहीं भी होते

इंस्टाग्राम में लाइक्स बढ़ाने के फेमस तरीके।

इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाने के साथ ऐसे तरीके जिनके जरिए ज्यादातर लोग अपने फोटो पर लाइक बढ़ाते हैं और आप भी अगर ऐसे तरीके फॉलो करते हैं तो आप भी बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर मनचाहे लाइक बढ़ा सकते हैं

  1. रोजाना फोटो अपलोड करें
  2. #tags का जरूर इस्तेमाल करें
  3. मजेदार Instagram Reel बनाएं
  4. महीने में दो से तीन बार Live करें
  5. Instagram trends पर नजर रखें
  6. कमेंट का रिप्लाई करें
  7. Attractive story लगाये

रोजाना फोटो अपलोड करें

अगर आप रोजाना अपनी एक सुंदर सी एडिट की हुई फोटो अपलोड करते हैं तो ज्यादातर चांस होते हैं कि आपको उस फोटो पर लाइक मिले! लेकिन कोशिश करें कि फोटो एडिट की गई हो और उसमें अच्छा कलर इफेक्ट हो!

और फोटो अपलोड करते समय बैकग्राउंड का विशेष ध्यान दें बैकग्राउंड नेचुरल हो या फिर प्रोफेशनल हो लेकिन सही बैकग्राउंड हो

और यह जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ एक फोटो अपलोड करें कोशिश करें अगर आप दिन में दो से तीन फोटो अलग-अलग और सही टाइम पर अपलोड कर सकते हैं और इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए इस चीज पर विशेष ध्यान ना दें

#tags का जरूर इस्तेमाल करें

Instagram me like kaise badhaye के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो भी फोटो अपलोड करें वहां पर आपको Populer #tags जरूर इस्तेमाल करना है! जो ज्यादातर सेलिब्रिटी करते हैं! या फिर जो उस समय इंस्टाग्राम ट्रेन में चल रहा हो! उस चीज का #tag इस्तेमाल करें

या एस्टैग के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं in Tags

मजेदार Instagram Reel बनाएं

अगर आप इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे Reel बनाते हैं जिनमें आप किसी चीज का नॉलेज दे रहे हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ कुछ मजेदार कॉमेडी करके रील बनाते हैं या फिर जिससे लोगों को मजा आ सके या फिर कुछ सीखने को मिल सके तो आपकी Instagram Reel वायरल होने के ज्यादा चांस होते हैं! जिससे आपको बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके खुद-ब-खुद लाइक बढ़ेंगे

Instagram में Live करें

यह बात कहना गलत नहीं है कि जब आप इंस्टाग्राम Live करते हैं लोगों से मिलते हैं तो लोगों का आप के प्रति एक अच्छा संबंध हो जाता है और लोग आपको अपना समझते हैं इसलिए लाइव करना बहुत जरूरी है और जब लोग आपको देख पाएंगे लाइव आपसे चैट कर पाएंगे फिर बात करेंगे तो वह आपके फोटो को ज्यादातर लाइक करेंगे

Instagram trends पर नजर रखें

Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के चैलेंज और अलग-अलग प्रकार के Trends आते रहते हैं जिनको अगर आप फॉलो करते हैं और आप उन trends से रिलेटेड reel बनाते हैं या फिर उन ट्रेंड का #Tags फोटो पोस्ट करने में लगाते हैं

तो ज्यादातर चांस होते हैं कि वह पोस्ट या फिर वह रियल वायरल होगी और आपको इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए यह सोचना नहीं पड़ेगा आपको बेसिक ही काफी ज्यादा लाइक मिलने वाले हैं

कमेंट का रिप्लाई करें

कई बार एक अच्छा रिप्लाई लोगों को खुश कर देता है तो जो लोग आप को लाइक करते हैं और आपके फोटो के नीचे कमेंट करते हैं उन्हें रिप्लाई जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से वह लोगों को अच्छा लगेगा जो लोग आप को लाइक करते हैं आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं और आपके पोस्ट के नीचे कमेंट करते हैं

Attractive story लगाये

काफी सारे लोग अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाते हैं! लेकिन स्टोरी अच्छी लगाना एक आम बात होती है! स्टोरी लगाने के लिए तो लोग कुछ भी स्टोरी में लगा देते हैं लेकिन कोशिश करें कि बेहतरीन कोई वीडियो या फिर कोई मजेदार meams टाइप की स्टोरी लगाएं जिससे लोगों का इंगेजमेंट आपके प्रति अधिक होगा और लोग आप से जुड़े रहेंगे और हर एक पोस्ट को लाइक करेंगे

फिर उसके बाद क्या है आपके Instagram me like kaise badhaye यह सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ऑटोमेटिक ही लाइक बढ़ेंगे

 इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए
Instagram me like kaise badhaye (100% Warking) | इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए

यह भी पढ़ें:-

free fire me free me diamond kaise le?

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

App से Instagram me like kaise badhaye

कुछ ऐसे चुनिंदा एप हैं जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ा सकते हैं लेकिन यह ऐप बहुत ही कम लोगों को पता होते हैं मैंने खुद इन ऐप का इस्तेमाल करके लगभग 4000 Followers बढ़ाएं और मैंने अपनी पोस्ट पर 50k से भी अधिक लाइक 1 मिनट में लिए! तो Instagram me like kaise badhaye या फिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए मैं आगे आपको बताने वाला हूं

Instagram like के लिए 7 Free App

आप सीखेंगे कि Instagram me like kaise badhaye से संबंधित 7 बिल्कुल ही Free ऐप का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ा सकते

1. InstaUp App से इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए

  • इंस्टा ऐप ऐप को डाउनलोड करें
  • ऐप को ओपन करें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें या एक नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं जिससे उस ऐप का इस्तेमाल कर सकें
  • उसके बाद होम पेज पर ऑटो फॉलो बटन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके कॉइन बढ़ना शुरू हो जाएंगे
  • और थोड़ा समय इंतजार करें जब पॉइंट 400 के आस-पास हो जाए
  • 400 कॉइन कलेक्ट करने के बाद मीनू बटन पर क्लिक करें
  • और आर्डर लाइक चुने
  • ऊपर सर्च बार में जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं उसका नाम दर्ज करें
  • उसके बाद आप की सारी तस्वीरें निकल कर आ जाएंगे
  • उसके बाद आप कितने इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाना चाहते हैं चुने और कन्फर्म आर्डर पर क्लिक करें
  • जिसके बाद ऑटोमेटिक ही 5 या 10 मिनट में आपके उस फोटो पर लाइक बढ़ जाएंगे
  • हमारे इंस्टाग्राम में लाइव देखें

इसी तरह से आप Instagram me like kaise badhaye से संबंधित कुछ चुनिंदा APPS दिए हुए हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं! और इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं

2. Hiketop

3. Get instant

4. Top follow

5. Neutrino plus

6. Like4Like

7. Likulator

सच कहूं कि आज का नया यूथ इन ऐप का इस्तेमाल करता है लेकिन दरअसल असलियत यह है कि आपको इन ऐप के जरिए Followers या फिर आपको इंस्टाग्राम पर लाइक जरूर मिल जाते हैं लेकिन यह ओरिजिनल Like नहीं होते!

आप को बस हर बार यहां से जाकर लाइक लेना होता है! और ओरिजिनल लाइक की बात अलग होती है! यह सिर्फ दिखावा के लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं!

वैसे मेरा मानना है कि अगर आप पहला फेमस तरीका फॉलो करेंगे तो वह शायद आपके लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है क्योंकि बताए गए ऐप में आपको अपना इंस्टाग्राम लॉगइन करना पड़ता है!

Instagram par sponcership
instagram par like kaise badhaye

Instagram Me Like कैसे बढ़ाएं स्पॉन्सरशिप के लिए

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए Sponsorship प्राप्त करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर अधिक Followers होना और आपकी पोस्ट पर अधिक Likes होना बहुत जरूरी होता है तो अगर आप ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जरूर आप अपने Instagram में अधिक Followers और पोस्ट पर अधिक Like दिखा सकते हैं जिसकी वजह से आपको Sponsorship मिलने के चांस होंगे!

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी और शायद आपको पसंद भी आएगी क्योंकि हमने जो चीजें खुद कई महीनों तक रिसर्च की हैं उन्हीं अनुभवों को हमने आपके साथ साझा किया है और अगर आप इंस्टाग्राम में लाइक कैसे बढ़ाए या Instagram me like kaise badhaye सोच रहे थे! सर्च कर रहे थे तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद यह डिसाइड करना है कि आपको किस तरह से अपने इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ाना होगा हमने जितने भी तरीके थे इस ब्लॉक पोस्ट में आपको अच्छी तरह से समझा दिए हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here