how to write diary in hindi

how to write diary in hindi: डायरी लिखना यानी अपने जीवन को प्रतिबिंबित करना! यह एक बहुत ही बेहतरीन उपाय है अपने जीवन के सुधार का या फिर अपने जीवन में घटित चीजों को सुधारने का! आजकल बहुत से लोग डायरी लिखना पसंद करते हैं बहुत से लोगों के डायरी लिखने का उद्देश अलग अलग हो सकता है लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की डायरी कैसे लिखें या फिर कब डायरी लिखना चाहिए और डायरी लिखने के सही तरीकों के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देगे

बहुत से लोग हैं जो अपनी बातों को किसी के साथ साझा नहीं करते और एक पर्सनल डायरी में लिखना पसंद करते हैं! लेकिन यह सबसे बेहतरीन तरीका है कि जब आप अपने लिए एक पर्सनल डायरी बनाते हैं! डायरी लिखने से आपको अपने अंदर कमियों के बारे में पता चलता है आपका व्यक्तित्व आपके सामने आता है! जिसे आप देखने के साथ-साथ सुधार सकते हैं और आगे आने वाले समय को बेहतर बना सकते हैं!

क्योंकि जब आप कुछ काम कर रहे हैं और उसे आप जब देखते हैं कि हमने क्या किया तो आपको पता चलेगा कि आप उसमें क्या बेहतर कर सकते थे या फिर क्या और बेहतर करने की आवश्यकता थी!

डायरी लिखने के फायदे

बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि डायरी कैसे लिखें लेकिन पर्सनल डायरी का मतलब एक बेहतर सुधार है और आप उस सुधार के जरिए बहुत कुछ प्राप्त करेंगे और बहुत कुछ जीवन में बेहतर परिवर्तन कर पाएंगे

  • डायरी लिखने से आपके सोचने का जरिया बदलता है
  • आप बेहतर सोच पाते हैं और आपका मस्तिष्क भी काफी स्ट्रांग बनता है
  • डायरी लिखने से जीवन को एक बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होता है
  • आपके जीवन के मूल सिद्धांत जल्दी पूरे होते हैं
  • बीते हुए पलों को आप याद रख पाते हैं
  • अपने बीते हुए समय को आप डायरी के जरिए पढ़कर खुशियां प्राप्त करेंगे
  • आप अपनी गलतियों को नहीं दोहराएंगे और उन गलतियों से बहुत कुछ सीख प्राप्त करें

डायरी लिखने का उद्देश्य

सबसे पहले तय करें कि आप किस बारे में डायरी लिखना चाहते हैं! वैसे तो लोग अलग-अलग कामों के लिए डायरी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं आपको पांच ऐसे उद्देश्य बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपनी एक पर्सनल डायरी लिखना शुरू कर सकते हैं

  • जीवन में कुछ मजेदार बिंदुओं के बारे में लिखना या आपसे हुई गलतियों के बारे में
  • किसी उद्देश्य से संबंधित डायरी लिखना
  • लोगों और समाज से जुड़े अनुभवों के बारे में लिखना
  • अपनी रोजाना दिनचर्या लिखना
  • अपने भविष्य के बारे में डायरी लिखना और उन बिंदुओं को पूरा करना जो आप हमेशा चाहते हैं

how to write diary in hindi | डायरी कैसे लिखें

एक डायरी और पेन ले और आज से ही अपने जीवन के बारे में डायरी में लिखना शुरू करें! डायरी में आप अपने जीवन से घटित घटनाओं और अपने जीवन में चल रहे कामों, अपने जीवन में चल रहे उद्देश्यों को लिखें आप पूरे दिन की बातें शाम को डायरी में लिख सकते हैं आपने दिन भर में क्या किया कहां गए आप का उद्देश्य क्या था और आप क्या करना चाहते थे और वर्तमान में कैसा महसूस कर रहे हैं सारी बातें आप डायरी में लिख सकते हैं!

डायरी लिखने का तरीका हिंदी में

अगर आप सोच रहे हैं कि डायरी लिखने का सही तरीका क्या है डायरी कैसे लिखे (how to write diary in hindi) तो नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के जरिए हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप सही तरीके से डायरी लिख सकते हैं

  • डायरी को सरल और बहुत ही आसान शब्दों में लिखें
  • जो आपके दिल में ही सब कुछ डायरी में लिखें
  • डायरी के प्रथम पेज पर अपना नाम और तारीख एवं पता जरूर लिखें
  • डायरी को शाम के समय लिखें ताकि दिन भर की सारी बातें एक साथ लिख सके
  • किसी मुद्दे के बारे में अधिक शब्द ना लिखकर उचित और ठोस शब्दों का प्रयोग करें

उदाहरण

वाह… मजा आया… आज का दिन बहुत ही बेहतरीन था आज मैं अपने दोस्तों के साथ इलाहाबाद मेला घूमने गया वहां पर मैंने बहुत सारी नई चीजों को देखा मैं अपने दोस्तों के साथ झूला झूलना चाहता था लेकिन मैं हमेशा झूले से बहुत डरता हूं लेकिन मेरे दोस्तों ने जबरदस्ती मुझे झूले में बैठाया जब झूला शुरू हुआ तो जैसी कि मेरी जान ही निकल गई

लेकिन फिर मुझे काफी मजा आया झूला झूलने के बाद हमने मेले में बहुत सारी चीजें खरीदी और वहां पर मेरे दोस्त का बटुवा भी चोरी हो गया और बटुआ मेरे पास था क्योंकि मैं उस दोस्त के साथ मजे करना चाहता था लेकिन मैं बहुत खुश था कि मेरे कई दोस्त एक साथ मेरे साथ है मजे कर रहे थे उसके बाद हमने गंगा स्नान किया और शाम 7:00 बजे हम घर के लिए प्राइवेट बस के जरिए रवाना हुए हमें रास्ते में एक बहुत ही विचित्र व्यक्ति मिला जो अपने सामान को बेचने के लिए गाना गा रहा था

how to write diary in hindi | डायरी कैसे लिखे
how to write diary in hindi | डायरी कैसे लिखे

डायरी कैसे सजाएं

how to write diary in hindi या फिर डायरी कैसे लिखें यह जानने से ज्यादा जरूरी होता है की डायरी सुंदर कैसे दिखे क्योंकि एक खूबसूरत डायरी बहुत कुछ कह जाती है कई बार अच्छे पल सिर्फ डायरी देखने से पता चल जाते हैं और आपको पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए डायरी सजी होना बहुत जरूरी है!

और जरूरी बात यह है कि आप अपने डायरी में सुंदर लिखने की कोशिश करें कोशिश करें कि आप अच्छी राइटिंग से डायरी में लिख पाए और कुछ पॉइंट हाईलाइट करने के लिए रंगीन पेन का इस्तेमाल करें साथ ही जिस मुद्दे के बारे में आप लिख रहे हैं अगर उस चीज की तस्वीर आपके पास है या फिर आप कहीं घूमने गए हैं और उस बारे में आप लिख रहे हैं तो अगर वहां की तस्वीर आपके पास है तो आप ऐसी सुंदर तस्वीरें भी डायरी में पिन कर सकते हैं जिससे डायरी काफी खूबसूरत दिखने लगेगी

डायरी के प्रथम पेज में क्या लिखें

डायरी के प्रथम पेज पर आपके मन में जो अच्छी बातें हैं वह लिखें या फिर आपसे संबंधित किसी व्यक्ति के बारे में लिखें या फिर आप का जो उद्देश्य है उसके बारे में लिखें जरूरी नहीं कि आप शुरुआत में किसी उद्देश्य के बारे में लिखें मन में जो भी आए वो लिख सकते हैं जैसे कि किसी से प्यार करना या फिर किसी से नफरत करना और बहुत सारी चीजें और कुछ इंपॉर्टेंट कोड जो आपको भूल जाते हैं उन्हें लिख सकते हैं

निष्कर्ष

दरअसल दैनिक डायरी लिखने के कई सारे फायदे हैं इसलिए दैनिक डायरी जरूर लिखना चाहिए! और हमने इस पोस्ट में आपको समझाया कि how to write diary in hindi डायरी कैसे लिखें और हमें उम्मीद है कि आपको यह बातें स्पष्ट रूप से समझ में आ गई होंगी हम कम शब्दों में सरलता से आपको बातें समझाने की कोशिश करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here