Brahmastra Full Movie Downdoad

Brahmastra Full Movie: असली स्टोरी सच्चाई क्या है आप जानोगे, हेलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद है कि आप सब बढ़िया होंगे। आप ने ब्रह्मास्त्र मूवी का ट्रेलर तो देखा ही होगा। 100% देखा होगा। चाहे आपने इंजॉय करने के लिए देखा हो, लाइक करने के लिए देखा हो, या डिस लाइक करने के लिए या फिर पॉजिटिविटी फैलाने के लिए देखा हो या नेगेटिविटी

आज हम इसी ब्रह्मास्त्र फुल मूवी (Brahmastra Full Movie) के कुछ फैक्ट के बारे में आपको बताने वाले हैं और इस पोस्ट में हम आपको ब्रह्मास्त्र मूवी से जुड़ी हुई छोटी-छोटी बारीकियां बताएंगे। जो आपको कोई नही बतायेगा और आपको पता ही होना चाहिए

Movie Name:Brahmastra Part One – Shiva
Director:Ayan Mukerji
Producers:Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Karan Johar,
Hiroo Johar, Apoorva Mehta, Namit Malhotra
Cast:Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan,
Mouni Roy, Nagarjuna
Brahmastra Full Movie Knowledge Panel

ब्रह्मास्त्र फिल्म के 5 Fact:

वैसे मैंने एक Telegram पोस्ट डाली थी| ब्रह्मास्त्र को लेकर की आप इसको Hate दोगे या Love और ऑलमोस्ट 90% जनता ब्रह्मास्त्र के लिए एक्साइटिड है| जो 10-12 परसेंट लोग इस मूवी को हेट दे रहे हैं| That’s ok no issue. हर किसी का अपना अपना दृष्टिकोण है फिल्मों को देखने का| Anyways बिना बकवास किए हुए सीधा फैक्ट्स पर आते हैं।

Fact No. 1

इस Film को बनाने की शुरुआत 2011 में की गई थी! “यस” आई मीन आईडिया और कॉन्ट्रैक्ट पर काम 2011 में शुरू किया गया! और इस फिल्म को कंप्लीट फीचर फिल्म बनने के लिए 10 साल लग गए! इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म की शूटिंग 2011 में स्टार्ट हो गई थी! नहीं इस फिल्म की स्टोरी आईडिया और कांसेप्ट पर ही इन्होेंने पहले 3-4 साल तक मेहनत की! उसके बाद जाकर आपको हजारों रीमिक्स के बीच में एक ओरिजिनल मूवी देखने को मिलेगी! #HighHopes

Fact No. 2

ये Film जैसे कि इसका नाम है! ब्रह्मास्त्र तो हमारे इंडियन माइथोलॉजीकल हिस्ट्री या रिलेशनशिप हिस्ट्री पर आधारित फिल्म होगी! जिसमें उस समय यूज किये गये अस्त्रो को मॉडर्न युग में भी दिखाया जाएगा! जैसे आपने ट्रेलर में भी देखा होगा पर अल्टीमेटली यह Film एक पर्सनल कहानी होगी Not A Real Life स्टोरी

Fact No. 3

बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म का इनिशियल टाइटल पहले ड्रैगन रखा गया था! ON टेंपरेरी मैसेज क्योंकि डायरेक्टर की मानें तो ड्रैगन की पावर या ड्रैगन की फायर Powers और लीड हीरो की पावर इस Film में Same दिखाई जाएगी! बट जैसे जैसे उनके कांसेप्ट क्लीयर होते गये टाइटल भी ड्रैगन से ब्रह्मास्त्र हो गय|

Fact No. 4

Brahmastra फिल्म को बनाने में 11 साल लगने के पीछे Strongest रीजन था “टेक्नोलॉजी” क्योंकि जैसा कांसेप्ट वो लोग बड़े पर्दे पर ऑडियंस को दिखाना चाहते थे| उसको दिखाने और समझाने के लिए यहां टेक्नोलॉजी की कमी थी| ऐसा अयान मुखर्जी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था| क्योंकि इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट और CGI भर भर के यूज होने वाले हैं! जिसका एग्जांपल हमने ट्रेलर में देख लिया है

Fact No. 5

Ranbir Kapoor इस फिल्म से एक सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत होने वाली है! अस्त्रवस (Astraverse) की बहुत से लोग इसे ऐस्रावर्श भी कह रहे हैं! बट नहीं it’s अस्त्रवस जिसमें हमें अलग-अलग इनसेंट अस्त्रो के बारे में बताया जाएगा! जिनके बारे में हमने हमारे पौराणिक हिस्ट्री में देखा सुना या पढ़ा होगा जैसे कि रामायण, महाभारत, विष्णु पुराण जैसे पौराणिक कथाओं में

brahmastra movie real store carector

Brahmastra Full Movie Release Date:

इस फिल्म का कांसेप्ट 2011 में बनाया गया और उसका अनाउंसमेंट हुआ! 2014 को यानी 3 साल बस कांसेप्ट और कहानी के आइडियाज में ही निकल गए! लेटर ऑन अगस्त 2016 में इसकी रिलीज डेट फिक्स हुई जोकि रिलीज नहीं हो पाई! AND 3 साल और आगे धकेल दिया गया! यानी सीधा 2019 में फिर भी सेटिस्फेक्शन ना होने के कारण! इसे फिर से 2020 को रिलीज किया जाना था! पर 2020 – 21 में कोरोना आया और मेकअप के पास और भी ज्यादा मौका मिल गया! इस फिल्म को और भी हाय एंड बनाने का And Now ये फिल्म 9 September 2022 को फाइनली रिलीज की जाएगी! अब इतना डिले किया है तो अगेन #HighHopes

ब्रह्मास्त्र फिल्म का विजन क्या है?

ब्रह्मास्त्र ट्रेलर को लेकर या आने वाले फिल्म को लेकर अगर आपके दिलो-दिमाग में कोई भी डाउट है| तो मेकर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो सारे डाउट्स आम जनता के माइंड से क्लियर हो जाए! और इसीलिए उन्होंने अपने कांसेप्ट आर्ट को दिखाते हुए एक क्लिप हमारे सामने रखी है

सबसे पहले यह समझ लो कि Concept Art होता क्या है! किसी भी फिल्म के कैरेक्टर को बैकग्राउंड को या सीन को बनाने या शूट करने से पहले उन्हें कुछ आर्टिस्ट जिन्हे कांसेप्ट आर्टिस्ट कहा जाता है! अपने स्केचेस् एंड डिजिटल प्रिंटिंग से उन सभी कैरेक्टर बैकग्राउंड या सींस को बनाते हैं| जिससे मेकर्स को यह आइडिया हो सके कि उन्हे एक्जेक्टली किस वे में आगे बढ़ना है! तो वहीं विजन इस वीडियो के थ्रू आपके सामने रखने की कोशिश की गई है! जिसमें खुद इस फिल्म के राइटर डायरेक्टर हमें इस फिल्म में दिखाए जाने वाले अस्त्र के बारे में बता रहे हैं|

की कैसे वो इन अस्त्र से पूरा एक अस्त्र वक्त क्रिएट करने वाले हैं! माने अस्त्रों का यूनिवर्स और अगर आपने ट्रेलर देखा होगा तो उस समय अस्त्रों को लेकर जितने भी डाउट हमारे दिमाग में थे! वह सारे इसमें क्लियर हो गए जिसमें वानर अस्त्र, नंदी अस्त्र, प्रभास्त्र, जलास्त्रा, पवन अस्त्र, अग्नीअस्त्र और लास्ट में ब्रह्मास्त्र के Key कॉन्सेप्ट के बारे में समझाया गया है! जिसमें बानर अस्त्र किस कैरेक्टर के पास है! वह अभी तक रिवील नहीं हुआ है मोस्ट प्रॉपर्ली वह SRK ही होंगे

brahmastra concept art image

कैसे अस्त्रों का जन्म हुआ कैसे प्राचीन भारत में कुछ ऋषि-मुनियों ने घोर तपस्या करके कुछ वरदान प्राप्त कीये! जिसके स्वरूप पूर्ण उन्हे एक ब्रह्म शक्ति वरदान के रूप में अलग-अलग अस्त्र प्रदान करती है! जो जल अग्नि वायु और कुछ जानवरों की शक्तियों से युक्त है! एवं ऋषि मुनि इन सभी अस्त्रो की पीढ़ी दर पीढ़ी रक्षा करने का वचन देते हैं! जो लोग इन सभी अस्त्रो की रक्षा आज तक करते आ रहे हैं| उन्हें कहा जाता है Brahmansh एवं यह सिलसिला हमारे मॉडल युग में भी चलते आ रहा है! यह मूवी आज के मॉडर्न युग को प्राचीन युग और प्राचीन अस्त्रो के साथ जोड़ने वाली है! जिसमे सिर्फ प्राचीन अस्त्र के ही नहीं उनकी पास को पजेश करने वाले भी इस दुनिया के लोग दिखाए जाएंगे! और यह टॉपिक नया तो है|

Trending Tech News Everyday

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here