Table of Contents
Afghanistan versus India live: भारत डीपी विश्व एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अफगानिस्तान से भिड़ेगा और यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है।
डीपी वर्ल्ड एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच होगी आज टक्कर लीग स्टेज के दौरान ही दोनों अपने ग्रुप में टेबल टॉपर थे! पर आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महज एक सम्मान की लड़ाई बन गया है क्योंकि भारत और अफगानिस्तान दोनों ही फाइनल की लड़ाई से बाहर हो चुकी हैं
अब दोनों ही के टीम की जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान को खत्म करने की फुल जोर कोशिस होगी! बीमारी के चलते आवेश खान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं! ऐसे में उनकी जगह पर टीम मे आए दीपक चाहत प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं!
इसके अलावा खराब फॉर्म से जूझ रहे दीपक पंत की जगह दिनेश कार्तिक की टीम में एंट्री हो सकती है
Afghanistan versus India live संभावित टीम
Afghanistan versus India live संभवतः अफगानिस्तान भी अपनी टीम में ज्यादा फेरबदल से बचना चाहेगा! पर इस बार वो समीउल्लाह शिनवारी को मैदान में उतार सकता है! इसके अलावा अफगानिस्तान यह भी चाहेगा कि उसके Spinners ने जिस तरह टूर्नामेंट के शुरुआत में ही बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया था कुछ वैसा ही कारनामा वह भारतीय बल्लेबाजों के सामने भी करेंगे!
अफगानिस्तान टीम:
हजरततुल्लाह जजई, रहमानुउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (C), समीउल्लाह शिनवारी, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुकी
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा(C), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Afghanistan versus India live: कहां और कैसे देखें
दोस्तों अगर आप Afghanistan versus India live मैच देखना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताऊंगा जहां पर आप बहुत ही आसानी से लाइव मैच देख पाएंगे कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनमें आपको पैसे लगाने पड़ते हैं लेकिन कुछ ऐसे Apps हैं जहां पर आप बिल्कुल फ्री में इंडिया और अफगानिस्तान का लाइव मैच देख पाएंगे
इसे भी पढ़ें:–
1. Disney Plus Hotstar
दोस्तों आप डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप की मदद से अफगानिस्तान वर्सेस इंडिया मैच को लाइव देख पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होता है! क्योंकि यह प्लेटफार्म फ्री नहीं है! लेकिन यहां पर आपको बेहतरीन क्वालिटी में सारे लाइव क्रिकेट मैच देखने को मिल जाते हैं!
2. Jio TV
दोस्तों अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपके पास जिओ सिम है तो आप जिओ टीवी ऐप के माध्यम से बिल्कुल फ्री में कोई भी लाइव मैच देख सकते हैं या फिर यह कहें कि आप बिल्कुल फ्री में ही Afghanistan versus India live मैच देखते हैं
3. FanCode App
दोस्तों इस ऐप की मदद से आप लाइव क्रिकेट या फिर लाइव क्रिकेट स्कोर को देख सकते हैं और जब मैच खत्म हो जाते हैं तो आपको यहां पर बहुत सारी हाइलाइट्स वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं। यह ऐप लगभग बिल्कुल फ्री ही है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Afghanistan versus India live मैच कब और कहां होगा
दरअसल Asia Cup 8 सितंबर 2022 यानी आज शाम 7:30 पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चालू होगा जिसे आप घर बैठे कहीं से भी लाइव देख सकते हैं
पिछले दो मुकाबलों में डेट गेंदबाजी के दौरान भारत को जसप्रीत बुमरा की कमी बेहद खली है उन दोनों ही मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 19वा ओवर डाला था और कुल 23 रन दे डाले थे जिसकी वजह से कहीं ना कहीं भारत की पकड़ मैच से ढीली पड़ गई और टीम को हार का सामना करना पड़ गया