affiliate marketing in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Affiliate Marketing के बारे में कि Affiliate Marketing Kya Hai तो आज वर्तमान समय में जहां ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं और अगर यही पर हम बात करें कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या फिर हम ऑनलाइन passive इनकम कैसे जनरेट करें। वहां पर आपको Affiliate मार्केटिंग का नाम सुनने को ना मिले। ऐसा पॉसिबल ही नही है

और हम देख रहे हैं की एफिलिएट मार्केटिंग आज बड़े पैमाने पर भारत में लोगों को पैसे कमाने का एक माध्यम बन चुकी है तो अगर आप भी इस चीज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप Affiliate Marketing क्या है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए! सारी जानकारी देने वाले हैं

एफिलिएट मार्केटिंग की परिभाषा क्या है?- Affiliate Marketing basic definition

एफिलिएट मार्केटिंग किसी एक उत्पाद को बेचकर या किसी के उत्पाद या सेवाओं को बढ़ावा देकर कमीशन कमाने की प्रक्रिया है. जो यूट्यूब चैनल या ब्लॉग वेबसाइट या फिर सोशल अकाउंट द्वारा बिक्री करके कमीशन कमाया जा सकता है लेकिन कमीशन प्रोडक्ट पर निर्भर करता है.

Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi

तो एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन समझाने से पहले मैं वास्तव में ऑफलाइन मार्केटिंग के बारे में आपको थोड़ा सा समझाऊगा! ताकि आप लोगों अच्छे से कनेक्ट कर पाये कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है!

What is affiliate marketing
What is Affiliate Marketing in hindi
ऑफलाइन एफिलिएट मार्केटिंग

आपने इंश्योरेंस एजेंट के बारे में सुना होगा या जो प्रॉपर्टी ब्रोकर्स होते हैं उनके बारे में सुना होगा तो इंश्योरेंस एजेंट जो भी पॉलिसी के बारे में बात करते हैं जिस भी कंपनी की पॉलिसी के बारे में बात करते हैं या ब्रोकर जो है प्रॉपर्टी ब्रोकर जो भी घर दिखाते हैं तो बेसिकली यह उनके खुद के प्रोडक्ट नहीं होते किसी और के प्रोडक्ट होते हैं

जैसे इंश्योरेंस कंपनी में LIC या फिर HDFC या ICICI के प्रोडक्ट यह सेल करते हैं या फिर प्रॉपर्टीज में जो ब्रोकर होते हैं वो किसी और के घर सेल करते हैं या rent मे देते हैं! और आप कस्टमर होते हो. तो यह कंपनी और कस्टमर के बीच की जो कड़ी होती है उन्हीं को एफिलिएट बोलते हैं

तो यह जो इंश्योरेंस एजेंट है या प्रॉपर्टी ब्रोकर्स है यह वास्तव में एफिलिएट्स हैं जो कि उन कंपनियों के बिहाफ में उनके प्रोडक्ट से कमीशन कमाते हैं

ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग

अगर हम ऑनलाइन मार्केटिंग कॉन्सेप्ट की बात करें तो ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं वैसे सबसे बड़ा एग्जांपल हम अमेजॉन को ले लेते हैं तो अमेजॉन भी इसी तरह की अपॉर्चुनिटी देती है वह कहती है कि हमारे पास लाखों में प्रोडक्ट हैं आप हमारे एफिलिएट्स बन जाइए हमारे पार्टनर बन जाइए हमारे प्रोडक्ट को प्रमोट करें

आपका वेबसाइट हो या फिर यूट्यूब चैनल हो या जो भी प्लेटफॉर्म हो उनपर प्रोमोट कजिये जब भी कोई आपके प्रमोशन लिंक से अमेजॉन पर आकर कोई भी प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उस बिक्री (Sale) का आपको एक विशिष्ट कमीशन (अमाउंट) दिया जाता है! 1% से 10% तक डिपेंड करता है कि किस टाइप का प्रोडक्ट है

अमेजॉन के अलावा भी बहुत सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम है इंडिया के अंदर ही जैसे कि अगर फाइनेंशियल सेक्टर पर जाएंगे तो बहुत सारे बैंक हैं जिनके एफिलिएट् प्रोग्राम हैं जैसा कि ICICI BANK, HDFC BANK, और बहुत सारी मैट्रिमोनियल साइट्स होती है या फिर बहुत सारी ट्रैवल वेबसाइट होती हैं जैसे Make My Trip


तो इन सब के एफिलिएट् प्रोग्राम हैं हम इन कंपनियों के पार्टनर बन सकते हैं एफिलिएट्स बन सकते हैं और कमीशन कमा सकते है और बेसिकली यही होता है एफिलिएट प्रोग्राम जिसे हम Affiliate Marketing बोलते है

Affiliate Marketing का स्कोप कितना है?

अगर आज हम 2022 में Affiliate Marketing Kya Hai (What is Affiliate Marketing in Hindi) या इसके स्कोप के बारे में बात करते हैं! इसका जो पोटेंशियल है इसका जो स्कोप है बहुत ही ज्यादा है

Affiliate Marketing scope image

जब एफिलिएट मार्केटिंग की बात आती है तो बहुत सारे लोगों का बस एक ही दिमाग में बात चल रहा होता है कि हम लोगो को वेबसाइट के जरिए Affiliate Marketing करनी है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग सिर्फ वेबसाइट या फिर ब्लॉगिंग तक ही सीमित नहीं है इसका बहुत ही बड़ा स्कोप है

जैसे कि आप यूट्यूब में काम करते हो आपका यूट्यूब चैनल है तो आप यूट्यूब से भी काफी बेहतर तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और जो आपका सोशल मीडिया है वहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो

मान दीजिए आपका ना तो कोई युटुब चैनल है ना ही सोशल प्रेजेंट है और ना ही कोई वेबसाइट है तो Paid Marketing बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसमें आप बहुत ही अच्छे से इनकम जनरेट कर सकते हो पैसे कमा सकते हो बस आपके पास स्किल होनी चाहिए कि एक Affiliate Marketing को प्रमोट कैसे करना है! कैसे इनकम करना है

जब आपको एक बार कांसेप्ट समझ में आ जाएगा तो आगे आने वाला टाइम सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग का ही होने वाला है

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें – how to start affiliate marketing

अगर कोई एक बिगनर है और उसे Affiliate Marketing स्टार्ट करना है तो मेरे हिसाब से तो उसे वेबसाइट के माध्यम से स्टार्ट करना चाहिए वेबसाइट के जरिए बहुत सारे विकल्प होते हैं शुरू करने के लिए और वह आसान भी होता है दूसरे प्लेटफार्म के कंपैरिजन में


बस आप एक वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन हां वेबसाइट बनाने से पहले आपको एक Niches डिसाइड करना पड़ता है जैसे अगर आप Niches की बात करें अगर आज के टाइम में आप Broad Niches लेते हैं तो उसमें कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है और आपको बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा और अगर आप इस दौरान Micro Niches पकड़ते हैं और एफिलिएट पर काम करते हैं तो वह आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा

मान लिया Micro Niches भी नहीं आप चाहते हैं कि आप थोड़ा तेजी से सक्सेस हो जाएं तो यहां पर एक वीडियो है जहां पर बताया गया कि कैसे आप छोटे टॉपिक पर एफिलिएट वेबसाइट बना सकते हैं एक प्रोडक्ट के ऊपर एक पार्टी कूलर मॉडल के ऊपर या एक पर्टिकुलर कैटेगरी के ऊपर जिसको माइक्रो कैटेगरी बोलते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं वेबसाइट पर ब्लॉगिंग पर

बिना पैसे खर्च किए एफिलिएट मार्केटिंग संभव है?

बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग तो करना चाहते हैं लेकिन इसमें इन्वेस्ट नहीं करना चाहते वह चाहते हैं कि हम बिना पैसे लगाए हम अपना एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस शुरू करलें तो क्या बिना पैसे खर्च किए एफिलिएट मार्केटिंग संभव है?

How to start affiliate marketing for free?

देखो इंपॉसिबल तो कुछ भी नहीं है लेकिन लगभग मुश्किल है अगर आप बिना खर्च किए Affiliate Marketing स्टार्ट करना चाहते हैं
हालांकि यहां पर कुछ खास इन्वेस्टमेंट की बात नहीं है जहां पर हार्ड वर्क लगता है वहां पर इन्वेस्टमेंट नाम मात्र का है इसलिए आपको कहीं ना कहीं दूसरी चीजों में इन्वेस्ट तो करना ही पड़ेगा


मान लो अगर आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से करना चाहते हैं तो आपके पास ट्राइपॉड कैमरा या फिर भी मोबाइल लगेगा जिससे आप वीडियो बना सके तो कहीं ना कहीं आपके पैसे तो लगेगा ही
लेकिन सबसे कम पैसे में एक बढ़िया और आसान एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस के लिए वेबसाइट बेहतर है ब्लॉग बना सकते हैं और वेबसाइट के जरिए आप बहुत ही कम पैसे जैसे कि ₹3000 के आसपास में शुरू कर सकते हैं और यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है

और सबसे कम इन्वेस्टमेंट ब्लॉगिंग ही है जहां पर बस आपको Domain और Hosting खरीदना है और setup करने के बाद F मार्केटिंग स्टार्ट कर देना है

एफिलिएट लिंक कैसे बनाये

बहुत सारी अलग-अलग कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम होते हैं कुछ कंपनियां फिजिकल प्रोडक्ट के ऊपर आधारित होती हैं जैसे कि अमेजॉन और कुछ कंपनियां डिजिटल सेवाओं के ऊपर आधारित होती हैं जैसे कि कमीशन जैकसन (Affiliate by conversant) जहां पर आपको बहुत सारी सेवाएं मिलेंगी जिनका एफिलिएट लिंक बना सकते हैं

लेकिन सबसे पहले आप जिस प्लेटफार्म की सेवाएं या फिर प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाना चाहते हैं सबसे पहले आपको उनके साथ ज्वाइन होना होगा जैसे कि अमेजॉन के अंदर आपको अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा या फिर जिस तरह की कंपनियां हैं उसी हिसाब से उनके साथ ज्वाइन होकर अपना अकाउंट बनाकर एफिलिएट लिंक बनाना होगा

Affiliate Program image

Top few Affiliate Network (Affiliate Marketing Program)

  1. Amazon
  2. Commission Junction (affiliate by Conversant)
  3. Impact
  4. CLICKBANK
  5. ShareASale
  6. shopify
  7. bluehost

1. Amazon Affiliate Marketing Kya Hai

जहां Affiliate Marketing की बात हो रही हो वहां पर अमेजॉन का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि अमेजॉन बहुत ही बड़ी कंपनी है और शुरुआती दौर में Affiliate Marketing शुरू हुई उस दौरान अमेजॉन का सबसे पहला affiliate program हुआ करता था लेकिन आज के दौरान बहुत सारी कंपनियां हैं जो कि एफिलिएट प्रोग्राम के साथ काम करती हैं

अमेजॉन दरअसल फिजिकल प्रोडक्ट कंपनी है यानी आप जो डेली लाइफ में यूज होने वाली वस्तुएं हैं उन चीजों को आप दूसरे दोस्तों को रीसेल कर सकते हैं यानी आप एक लिंक बनाकर दूसरों को बेच सकते हैं और उसके जरिए आपको अमेजॉन से प्रोडक्ट के मुताबिक कमीशन मिलता है

2. Commission Junction Affiliate Marketing Kya Hai

अगर हम आज के टाइम में देखेंगे तो Affiliate Marketing में कमीशन जंक्शन का नाम टॉप टेन में आता है और इसके अंदर लगभग 3000 से भी ज्यादा एडवटाइजर हैं अगर आप साइन अप कर के देखेंगे तो पता चल जाएगा पर हर एक एडवरटाइजर का एक सर्च क्राइटेरिया रहता है किसी का कोई वर्ड के थ्रू रहता है तो आप जिस Niche पर प्रोडक्ट या सेवाएं बेच सकते हैं उस हिसाब से आप वहां पर फिल्टर का इस्तेमाल करके एडवरटाइजर तक पहुंच सकते हैं और उनकी सर्विस बेचकर कमीशन बना सकते हैं

3. Impact

अगर हम कम चीजें बेचकर बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं उस जगह पर इंपैक्ट Affiliate program का नाम आता है क्योंकि आपने Sumrush जैसे टूल्स जो अमेरिका या फिर यूनाइटेड स्टेट में काफी प्रचलित हैं वह बड़े बड़े और महंगे टूल्स इंपैक्ट के अंदर से ही बेचे जाते हैं जिनको 1 sale के बदले में आपको $200 तक का कमीशन मिल सकता है

plan

4. CLICKBANK (What is Affiliate Marketing in Hindi)

जैसे हम लोगों को अमेजॉन के अंदर फिजिकल प्रोडक्ट मिलते हैं! ठीक उसी प्रकार से जब CLICKBANK का नाम आता है तो यहां पर आपको सारे के सारे डिजिटल प्रोडक्ट मिलते हैं बहुत सारी डिजिटल सर्विस मिलती हैं बहुत सारी ऐसी डिजिटल चीजें मिलती है!

जैसे ट्रेडिंग से संबंधित या फिर Online Earning Money या बहुत सारे ऑनलाइन डिजिटल सेल्सियस है! जो कि आपको CLICKBANK के अंदर मिल जाएंगे और इसके जरिए आप काफी मोटा पैसा भी कमा सकते हैं काफी अच्छा पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं ए Affiliate Marketing की लाइन में!

5. ShareASale Affiliate Program

अगर हम विश्व स्तर से बेस्ट Affiliate Marketing प्रोग्राम की बात करें तो यह है! तीसरे नंबर पर आता है और इस प्रोग्राम के माध्यम से महीने का आप आराम से ₹70000 का महीना कमा सकते हैं! लेकिन इसमें जल्दी सभी लोगों को अप्रूवल नहीं मिलता क्योंकि ShareASale एफिलिएट प्रोग्राम के नियम काफी सक्त है!

अगर आप ShareASale एक Affiliate Program में अपना अकाउंट सबमिट करते हैं! तो आपको 3 दिन के अंदर में बता दिया जाता है कि आपका अकाउंट अप्रूव होगा या नहीं होगा हालांकि यहां पर काफी अच्छी सर्विस हैं जिन पर आपको काफी अधिक कमीशन मिलता है!

6. shopify Affiliate Marketing Program

Shopify एक वाणिज्य मंच है जो किसी को भी एक ऑनलाइन स्टोर स्थापित करने और अपने उत्पादों को बेचने की अनुमति देता है। व्यापारी अपने उत्पादों को Shopify के साथ व्यक्तिगत रूप से भी बेच सकते हैं। Shopify दस साल पहले शुरू हुआ था| आज के वर्तमान समय में यह भी एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया में काफी मशहूर एपलेट प्रोग्राम है जिससे लोग काफी अच्छी कमीशन जनरेट कर रहे हैं

7. bluehost Hosting/Domen Affiliate Program

वर्तमान समय में लोगों को नई वेबसाइट बनाने के लिए Hosting और Domain की आवश्यकता पड़ती है और बहुत सारे बिजनेस इस समय ऑनलाइन वेबसाइट बना रहे हैं इसलिए यह एक होस्टिंग डोमेन रीसेलर प्रोग्राम है जहां पर आप ब्लूहोस्ट की होस्टिंग और डोमेन सर्विसेज को लोगों को बेचकर काफी बढ़िया कमीशन कमा सकते हैं और इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास खुद की एक वेबसाइट या फिर कोई ऐसा प्लेटफार्म होना चाहिए जहां पर आपकी कुछ ऑडियंस हो!

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

how to make money through affiliate marketing: 2025 तक एफिलिएट मार्केटिंग का टर्नओवर 6250 करोड़ को भी क्रॉस कर देगा इसका मतलब यह है कि इंडिया के अंदर एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही तेजी से बढ़ने वाली है आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकर हैरानी होगी कि जो आप इंटरनेट पर सामान खरीदते हैं लोग शॉपिंग करते हैं उसमें से 15 से 20 परसेंट बिक्री एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हो रही है

और जिस प्रकार वर्तमान में भारत में एफिलिएट मार्केटिंग का जोश लोगों पर देखा जा रहा है कुछ दिन पहले ठीक इसी तरह जब जिओ सिम भारत में लांच हुई थी और लोगों को इंटरनेट के बारे में पता चला तो लोगों ने बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं जैसे कि लोगों ने यूट्यूब पर अकाउंट बनाया और ढेर सारे लोगों ने यूट्यूब से काफी पैसा कमाया ठीक उसी तरह अभी एफ Affiliate Marketing se paise kaise kamaye का क्रेज आने वाला है

और यूट्यूब में अब बहुत ही ज्यादा कंपटीशन है तो लोग Affiliate marketing की तरफ भाग रहे हैं वेबसाइट की तरफ भाग रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आपके पास जब एक यूट्यूब चैनल होगा या फिर आपके पास एक वेबसाइट होगी तभी आप रुपए कमा सकते हैं!

एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसे कमाने के तीन बहुत ही आसान तरीके! नीचे बताए गए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़ें

free Affiliate marketing image

3 आसान तरीके Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए

3 Easy Ways To Make Money From Affiliate Marketing: मैं आपको चार से पांच ऐसे आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप बिना कोई एक पैसे खर्च किए Affiliate Marketing se paise kaise kamye in hindi सीख सकते हैं और महीने का थोड़ा बहुत खर्चा निकाल सकते हैं!

1. WhatApp

आज हर एक व्यक्ति के पास व्हाट्सएप है जो लोग इंटरनेट या फिर एक स्मार्टफोन चलाते हैं तो क्यों ना इस व्हाट्सएप का फायदा उठाएं और आप एफिलिएट मार्केटिंग करें! आप खुद ही एक ग्रुप बना सकते हैं

या फिर आप ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं जहां पर आप कुछ ऐसे अच्छे प्रोडक्ट time to time उन ग्रुप में शेयर कर सकते हैं अपनी एपलेट लिंक के जरिए ताकि अगर 100 लोगों में से कोई पांच लोग भी आपका प्रोडक्ट खरीदने तो आप को कम से कम ₹200 से ₹500 का आराम से प्रॉफिट हो जाए

2. Telegram

इस समय भारत में टेलीग्राम का भी काफी अधिक प्रचलन है तो आप टेलीग्राम में ऐसे बहुत सारे ग्रुप हैं यहां पर हजारों की तादाद में लोग हैं उन ग्रुप में आप ज्वाइन होकर अच्छे डिस्काउंट वाले ऑफर अपनी एफिलिएट लिंक से शेयर कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं18

3. Youtube

वैसे आज के टाइम में यूट्यूब चैनल ग्रो करना बहुत सही हो गया है लेकिन फिर भी अगर आप एक उद्देश्य पर चैनल बनाते हैं और वहां पर सिर्फ अच्छे डिस्काउंट ऑफर वाले वीडियो बनाते हैं और अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन ने अपना Affiliate Link शेयर करते हैं तो अगर वीडियो को ज्यादा नहीं 100 लोग भी देखेंगे जिसमें से अगर दो लोग भी प्रोडक्ट को खरीद लेते है तो ऐसे ही आप रोजाना कई सारे वीडियो डालकर काफी अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं

और अगर किस्मत अच्छी हुई तो कोई ना कोई Youtube वीडियो वायरल हो जाएगा तो आपका चैनल भी Monitize हो जाएगा और आपको Affiliate Marketing का भी काफी अच्छा प्रॉफिट हो जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here