Table of Contents
Adipurush Full Movie: देखो एम्पलॉइस को महीने के पहले दिन सैलरी का जितना इंतजार नहीं होता ना उससे ज्यादा इंतजार इस टाइम इंडियन पब्लिक को इस फिल्म का है कौन सी Film? नाम है Adipurush यह फिल्म जिसका इंतजार ब्रह्मास्त्र मूवी से भी ज्यादा लोग कर रहे थे!
यकीन नहीं होता तो जब भी इस फिल्म को लेकर कोई खबर आती थी या फिर प्रभास किसी भी पब्लिक प्लेस पर दिख जाते थे! तो Adipurush अपने आप ट्विटर पर ट्रेंड करने लगता था! अब एक और खबर आई है कि इसका पहला ट्रिजर 3 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जाएगा! और ऐसे वैसे तरीके से नहीं बहुत ही दमदार रिलीज किया जाएगा क्योंकि इसके अनाउंसमेंट के टाइम ही क्लियर हो गया था कि यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी से जुड़ी हुई है!
अब देखो यह पीरियड ड्रामा Film होगी या इसमें मॉडर्न लुक भी दिया जाएगा पता नहीं जैसे पिछली मगधीरा हाल ही में बिंबिसार हम देख चुके हैं! लेकिन इस फिल्म का बस इंतजार तो है! इसलिए आदिपुरुष फुल फिल्म का ट्रेलर बोला जा रहा है कि अयोध्या में लांच किया जाएगा!
लेकिन आखिर क्यों यह फिल्म इतनी खास बन जाती हैं और एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के हिसाब से इसमें कितना स्कोप है आइए इस पोस्ट में जानते हैं! और पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर कीजिएगा
1. Adipurush Movie का बजट बहुत ज्यादा है
जी हा बोला जा रहा है की 500 करोड़ से भी ज्यादा की बजट से बन रही है यह फिल्म मतलब 300 400 500 करोड़ तो चिल्लर हो गया इन लोगों के लिए
खैर ठीक तरीके से बजट रिवील् तो नहीं किया गया है लेकिन बोला जा रहा है कि मोटा मोटी इतना ही है! दूसरा यह कि इतने बड़े बजट की पीरियड ड्रामा फिल्में लोगों को आती भी पसंद है तो 500 लगा के ये लोग 15 सो कमा भी लेते हैं भाई साहब इसलिए बुरा investment नहीं है! RRR, और बाहुबली को ही देखलो है की नही
2. Adipurush Movie Visual Effects
जी हां इसके वीएफएक्स को लेकर जो कहानीया सामने आ रही हैं! उसमे कहा जा रहा है कि इसके अंदर बड़ी बड़ी VFX कंपनियों का सर्विस लिया जायेगा (उनकी सेवा ली जायेगी) अब देखो एक फिल्म को बनाने में कई सारी कंपनियां लगती हैं!
जैसे की Prime Focus जिसने जेम्स कैमरून के अवतार 2 द वे ऑफ वाटर में भी VFX दे रखा है! ब्रह्मास्त्र में भी उनका ही VFX है!
वही डिजिटल डोमेन खुद जेम्स कैमरून की कंपनी है जो अवतार Film के डायरेक्टर साहब हैं! तो भैया जनता को यहां भी कड़क VFX देखने को मिलेगा और उम्मीद करते हैं इसमें VFX और जादा जान और फ्लेवर डालेगी!
3. The Prabhas Effect
अब देखो क्योंकि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों ही भाषाओं में सूट हो रही है साथ ही साथ इसे कन्नडा और मलयालम में भी डब किया गया है अब प्रभास के होने का मतलब है कि भैया दिखने में बंदा हट्टा कट्टा नौजवान जितना जबरदस्त औरा साउथ में उससे त्रिपल नार्थ में
साहू और राधेश्याम जैसी फिल्मों के प्रमोशन पर जब यह जाते थे तब भी इनको बाहुबली ही बुलाया जाता था लेकिन वह वाला परसेप्शन और वह वाला जो पर्सनलटा था वह इस फिल्म में चेंज हो जाएगा
क्योंकि इसके बाद लोग प्रभास को आदिपुरुष बुलाना शुरू कर देंगे ऐसा माल यह देखने में लग रहा है तो प्रभास वाला जो फैक्टर है वह एक तगड़ा फैक्ट है
4. RAMAYANA: The Epic
जी हां क्योंकि यह रामायण से इंस्पायरर है तो भाई मैं तो यही कहूंगा कि बॉस हमारे यहां जो लिख दिया गया है वह आज ही रेलीवेंट है और सृष्टि के अंत तक रेलीवेंट रहेगा जो Epic कहानी यह है उसके हिसाब से इस फिल्म के पास बहुत भारी सोर्स मटेरियल है इसको अगर इमानदारी से इस्तेमाल कर लिया गया तो 1000 करोड़ की पर्ची अभी से काट के रख लो इतना तो आराम से हो जाएगा भाई साहब
5. Adipurush मूवी डायरेक्टर
ओम रावत सर की इससे पहले आपने TanhaJi Movie तो देखी होगी अजय देवगन के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है ऐसे में जब वह बड़ा हमारे लिए कुछ ला रहे हैं तो तानाजी वाला इंप्रेशन तो पहले से ही पब्लिक के दिमाग में है! तो उसके लिए भी लोग पॉजिटिव हैं!
निष्कर्ष
कुल मिला के यह फिल्म एक और बड़ी फिल्म होगी जिसे विदेशों में भी पसंद किया जा सकता है! क्योंकि रामचंद्र जी तो सभी के हैं और 3 अक्टूबर के दिन मेरा सबसे महत्वपूर्ण काम जय श्री राम
यानी इसी फिल्म का इंतजार होगा और इससे जुड़ा और कुछ आएगा तो हम आपको सबसे पहले यहीं पर बताएंगे तो पोस्ट छोड़कर जाने से पहले इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपका धन्यवाद