Facebook latest news
Mark Zuckerberg ने Facebook कंपनी का नाम अब ‘Meta’ रख दिया है| जिससे कि लोगों की मानसिकता को बदला जाए जैसे कि आपको भी पता है कि वर्तमान दिनों पर Facebook कई गतिविधियों को लेकर बदनाम चल रहा था और लोगों की नजरों में फेसबुक की कोई भी इज्जत नहीं रह गई थी क्योंकि बहुत बार आपने सुना कि लोगों का पर्सनल डाटा भी फेसबुक द्वारा चोरी हुआ या फिर बहुत सारी गलत गतिविधियों की वजह से फेसबुक की छवि खराब हो गई इसकी वजह से अब Mark Zuckerberg ने अपना नया जाल बिछाया और अपनी पेरेंट कंपनी का नाम ‘Meta’ रखा |
भले ही Facebook के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग भविष्य के वर्चुअल रियलिटी विजन को पाने के लिए ‘Rebranding’ की बात कर रहे हों, लेकिन Twiter पर Facebook का मजाक उड़ाया जा रहा है. Social Midea प्लेटफॉर्म Twiter से लेकर आम लोग Facebook के मजे ले रहे हैं और मजेदार Mems शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई लोग कह रहे हैं कि Facebook रीब्रांडिंग करके मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रहा है|
Mark Zuckerberg ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ‘Meta’ एक नया Ecocystem होगा, जिससे Content तैयार करने वालों के लिये लाखों नौकरियां तैयार होंगी. हालांकि आलोचकों का कहना है कि यह हाल में Facebook से दस्तावेज लीक होने से पैदा हुए विवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है.
अगर देखा जाए तो हर एक व्यक्ति की सोचने की क्षमता अलग है और हर एक व्यक्ति अपने हिसाब से किसी भी चीज पर अलग-अलग तर्क देता है लेकिन आप इस बारे में क्या सोचते हैं क्या आपको लगता है कि फेसबुक द्वारा उठाया गया कदम है लोगों के हित के लिए है या फिर उसके खुद के हित के लिए है और क्या यह है अच्छा हुआ या फिर बुरा आपने कमेंट करके जरूर बताएं
कहते हैं ना उगते हुए सूरज को सब कोई सलाम करता है लेकिन डूबते हुए को कोई सलाम नहीं करता अब आपको क्या लगता है कि यह नया सूरज है या डूबता सूरज है हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है कि लोग फेसबुक के बारे में हंस रहे हैं| क्योंकि कम से कम करोड़ों की तादाद में फेसबुक का उपयोग करने वाले उपयोगकरता है और अगर लाख दो लाख उपयोगकर्ता घट भी जाए तो उसको कोई फर्क नहीं पड़ता